VPN के द्वारा आप इंटरनेट में Safe और Encrypted कनेक्शन बना सकते है | VPN का इस्तेमाल करते समय हम इंटरनेट पर जो भी Data Exchange करते है , वो सब Encrypted तरीके से होता है जिससे कोई Hacker या कोई अन्य उसको Track ना कर पाए | इसके अलावा , लोग VPN का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अपनी Real Identity छुपाने के लिए करते है जिससे अगर कोई उन्हें Track करे तो ये ना जान पाए की वो कौन है |
इसका इस्तेमाल कई बड़े Organisation और IT Sector, and government organization के लोग करते है क्योंकि उन्हें इंटरनेट पर काफी महत्वपूर्ण जानकारी को Exchange करना होता है | VPN का इस्तेमाल करके वे अपने Data को काफी सुरक्षित रख सकते है और Internet पर Anonymous तरीके से कुछ भी Surf कर सकते है | कई तरह के Hacker Dark Web पर इसका इस्तेमाल करते है जिससे उन्हें कोई पकड़ ना पाए लेकिन Technology अब बहुत Advance हो चुकी है और काफी हद तक Dark Web पर Hacker को Track किया जा सकता है |
No comments:
Post a Comment